
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य और सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर आशीष राय ने केक काटकर प्रधानमंत्री जन औषधी दिवस धूमधाम के साथ मनाया । डा. आशीष राय ने प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान कार्यकम्र के विषय में भी लोगो को जागरूक किया। कार्यक्रम में किसान नेता विनोद राय, जिला मंत्री रविन्द्र राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष शशांक शेखर राय , सतीश राय नोनहरा मंडल के अध्यक्ष सुरेश गिरी, विपिन उपाध्याय,शिवम बाबा आदि लोग शामिल रहे ।
