Friday, March 14, 2025

Top 5 This Week

spot_img

वालीबाल में शहीदी धरती शेरपुर की माटी काफी उर्वरा रही हैः उपेंद्र राय

भांवरकोल (गाजीपुर)। क्षेत्र के शेरपुर कलां गांव में स्व० राधिका देवी राज्य स्तरीय डे-नाइट वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ  प्रयागराज स्पोर्ट्स हॉस्टल एवं एनई रेलवे के बीच खेला गया। जिसमें एनईआर ने प़्रयगराज को 3 – 0 से हराकर प़तियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया।  इसके पूर्व प़तियोगिता का शुभारंभ भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल के चेयरमैन उपेन्द्र राय ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर उपेन्द्र राय ने अष्ट शहीदों को नमन करते हुए कहा कि वालीबाल खेल में अमर शहीदों की यह धरती काफी उर्बरा रही है। यहां की माटी ने अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वालीबाल खिलाड़ी दिया है जो देश ही नहीं पूरी दुनिया में परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े आयोजन से नवोदित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से खेल की बारिकियों को सीखने का अवसर प्राप्त होता है। इस मौके पर हिमांशु राय ने कहा कि खेल में हार -जीत खेल का एक हिस्सा है। हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए। हार के बाद खिलाड़ी को अपनी कमियों को सुधारने का मौका मिलता है। खेल में खिलाड़ी अनुशासन रहकर अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन करे तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। इस मौके पर अवधकिशोर राय, हरिहर राय, डा० राधेश्याम राय,  डा० बच्चा राय ,लल्लन राय, अजय राय, जयप्रकाश राय, दिनेश राय चौधरी,  प्रदीप सिंह पप्पू, धनंजय राय, नवीन राय, शालिनी राय, शशिकांत राय, सुनील राय, शेषनाथ कु राय,मनीष राय, नवीन उपाध्याय,पंकज राय, विवेक राय, प़देश राय, दीपक राय,  जयकिशन राय आदि लोग मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका संजय राय, शेषनाथ कुशवाहा ने निभाई।

Popular Articles