
जमानियां (गाजीपुर) । सीएमओ डॉ सुनील पांडेय ने शुक्रवार को सीएचसी बरुईन व पीएचसी का निरीक्षण किया।स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर ढंग से संचालित करने का निर्देश मातहतों को दिया। सीएमओ ने पीएचसी में पुराने छह बेड के ओपीड़ी वार्ड को कोविड भवन में व दवा कक्ष को मीटिंग हाल में शिप्ट करने का निर्देश दिया। उन्होने नए वार्ड की दीवार पर चिकित्सकों के पद नाम सहित अन्य विवरण लिखने का निर्देश प्रभारी डॉ गुलाब शंकर को दिया।सीएमओ ने कहा कि नए भवन में ओपीड़ी वार्ड शिप्ट कर सारी सुविधा भी लगाया जाय।प्रभारी ने बताया कि पुराना वार्ड जर्जर हो गया है।बारिश के दौरान परिसर सहित वार्ड में जलजमाव हो जाता है। सीएचसी बरुईन पर सरकार के स्वास्थ्य संबंधित राष्ट्रीय कार्यक्रम को संचालित करने का निर्देश दिया।इससे पूर्व यह कार्य पीएचसी से चल रहा था।पीएचसी कर्मियों को इस कार्य के लिए सीएचसी प्रभारी का सहयोग करने का निर्देश भी दिया। अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर समय से अस्पताल खुलने,चिकित्सकों के पहुँचने व मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया।निरीक्षण में सीएचसी प्रभारी डॉ रुद्रकांत सिंह,पीएचसी प्रभारी डॉ गुलाब शंकर,फार्मासिस्ट सुनील भास्कर,डॉ रवि रंजन,राघवेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
