Friday, March 14, 2025

Top 5 This Week

spot_img

शशिप्रकाश राय ने बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित

रेवतीपुर (गाजीपुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में प्राथमिक स्तर के अध्यापकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की क्षमता संवर्धन एवं उन्मुखीकरण हेतु ब्लाक स्तरीय “हमारा आँगन हमारे बच्चें उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ एडीओ पंचायत शशिप्रकाश राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान ब्लाक के आठ न्याय पंचायत के 38 परिषदीय स्कूलों के 40 निपुण छात्र- छात्राओं को शशिप्रकाश राय ने स्टेशनरी कीट और प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। शशिप्रकाश राय ने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है। उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है।कहा कि बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो और शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें। उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। बीईओ अशोक कुमार गौतम ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग और पंचायत की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने की पहल की जारी है। अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी एवं घर की भूमिका से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम में आए गणमान्य ‌लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कुसुम गुप्ता,एसआरजी नोडल प्रीति सिंह,एआरपी संत कुमार गुप्ता नोडल, चंद्रशेखर त्रिपाठी,जयप्रकाश,संजय राय,आनंद प्रकाश नीरज,इकबाल अंसारी ,जय शंकर राय,सत्यप्रकाश,अंजनी मिश्रा,डेजी शर्मा,रामाश्रय प्रियदर्शी,नरेन्द्र गुप्त,विनोद सिंह,विजयेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।संचालन सुधाकर सिंह ने ‌किया।

Popular Articles