
गाजीपुर। नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज की राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शीला सिंह के सामाजिक सहयोग से राधे-राधे परिवार की ओर से जनपद के सभी कस्तूरबा व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्राओं की सुरक्षा के लिए संजीवनी सखी मासिक सुरक्षा पैड बैंक की संकल्पना तैयार की गई। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने सदर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण, दीप प्रज्जवलन व रीबन को खोलकर किया। उन्होंने कहा कि यह हमारे विभाग के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे बेसिक में ऐसे भी अध्यापक है जो इन बच्चों को अपना बच्चा मानते हुए उनके स्वास्थ्य व सुरक्षा की चिंता करते है। इसके लिए इस बैंक की बहुत ही आवश्यकता थी। हमारे कस्तूरबा विद्यालयों में तो स्वास्थ्य विभाग से इसे कभी-कभी उपलब्ध कराया जाता है लेकिन उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इसका बड़ा ही अभाव है। जो अब पूरा होगा। अब हमारी बच्चियों को संक्रमण के दौर से नहीं गुजरना होगा।मेडिकल कालेज की डा. स्मृति आनंद ने बच्चियों के संग उनको मासिक के दौरान होने वाली परेशानियों पर चर्चा करते हुए एक-एक सावधानी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस दौरान किस प्रकार से इस पैड का प्रयोग कर हम संक्रमण से होने वाली बीमारियों से बच सकते है। डीसी बालिका अमित राय ने कहा कि इस विद्यालय में छात्राएं पूरे दिन यहीं पर रहती है इसलिए यहां पर इसकी अधिक आवश्यकता है। सदर एबीएसए आलोक कुमार ने कहा कि सदर कस्तूरबा जनपद का सबसे अच्छे कस्तूरबा में है। राधे-राधे परिवार के संस्थापक रवि शंकर महाराज ने अपने कार्यो को बताते हुए सभी का अभार प्रकट कर कहा कि आप लोगों के सहयोग से यह हमारा सौभाग्य है कि हम इन बेटियों के लिए कुछ कर पा रहे है। इस मौके पर कस्तूरबा विद्यालय से वंदना राय, सावित्रि कुशवाहा, अंकिता राय, अर्चना, संजू यादव, पुष्पा यादव, पूनम यादव, राधे-राधे परिवार की ओर से अध्यक्ष शुभम, प्रियांशु आदि शामिल रहे।
