
बाराचवर (गाजीपुर)। क्षेत्र के ऊँतराव में बिजली व्यवस्था ध्वस्त होने से नाराज ग्रामीण गुरूवार को बिजली विभाग के खिलाफ दुबिहा रसडा मार्ग पर घरने पर बैठ गये। जिससे दोनो तरफ सडक पर भीड जमा हो गयी। सूचना मिलते ही असावर चौकी प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुच गये। पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारीयों को दिया। ग्रामीणो का कहना था की दस दिन पहले सडक के किनारे से जा रही बिजली के पोल को मालवाहक ट्रक ने धक्का मार दिया था। जिससे बीस गाँवो को जाने वाली बिजली के बारह पोल व तार टुट गये थे। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को दिये थे। इसके बाद भी आज तक बिजली ठीक नही करायी गयी। जिससे परेशान होकर ग्रामीण सडक पर बैठ गये। जानकारी होते ही थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर वीरेन्द्र कुमार धरना स्थल पर पहुंच गये। ग्रामीणों की मांग उन्होने फीडर मैनेजर राजेश कुमार को बुलाया। फीड़र मैनेजर ने लोगों को आश्वस्त किया की दो दिन में बिजली व्यवस्था चालु कर दिया जायेगा। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
