
जमानियां (गाजीपुर) । मनमौजी कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों पर अब तलवार लटकती हुई दिख रही है । सफाई कर्मचारी अपने हाथ में झाड़ू और फावड़ा पकड़ना मुनासिब नहीं समझ रहे है । इधर डीपीआरओ अंशुल मौर्य ने जब हकीकत जानने के लिए ग्राउंड लेबल पर देखा तो गांव की सफाई करना तो दूर कर्मचारी अपेने कार्य स्थल से गायब मिल रहे है । ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ डीपीआरओ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं । डीपीआरओ ने जमानिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत मतसा में सफाई कर्मचारी भीष्म पितामह , सेराजुद्दीन शाह और ग्राम पंचायत लहुआर में रविशंकर त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है । उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी बिना जानकारी के जनवरी से गायब है। इन लोगों का ग्राम पंचायत में उपस्थिति नहीं थी । जिस वजह से शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है । डीपीआरओ ने कहा कि सरकार महत्वाकांक्षी योजना गांवो में साफ सफाई और कूड़ा , कचरा , प्लास्टिक सहित गंदगी को दूर करना । उन्होने कहा कि अगर किसी भी गांव में गंदगी मिली तो सफाई कर्मचारियों की खैर नहीं है ।इसको अभियान बनाकर कार्य किया जाना है। गांवों की साफ सफाई देखने के लिए कभी भी किसी गांव का निरीक्षण किया जा सकता है।
