
दुबिहां (गाजीपुर)। करीमुद्दीनपुर थाना के दुबिहां मोड़ पर बुधवार की देर रात कार सवार मनबढ़ युवकों ने दो मिठाई के काउंटर सहित पांच चार पहिया वाहनों के शीशे तोड़ दिए। गुरुवार की सुबह जब दुकानदारों को इसकी जानकारी हुई तो गुस्साएं व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। व्यापारियों का कहना है कि कई बार वहां पिकेट लगाने के लिए कहा गया था। इसके बाद भी वहां पिकेट की ड्यूटी नहीं लगायी गयी। अगर वहां पिकेट लगा होता तो ये घटना नहीं होती। व्यापारियों का कहना है कि जबतक प्रशासन के लोग व्यापारियों की सुरक्षा का आश्वासन नहीं देगें धरना चलता रहेगा। धरना की सूचना मिलते ही कासिमाबाद सीओ अनिल चंद्र तिवारी, मोहम्मदाबाद थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा, करीमुद्दीनपुर थाना प्रभारी पूरी फोर्स के साथ धरना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासन के काफी समझाने बुझाने के बाद धरना समाप्त करने के साथ ही व्यापारियों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई नही की जाएगी तो वे फिर धरना पर बैठने को विवश होगें। इस संबंध में दुकानदारों ने थाना में तहरीर दी है। तहरीर में दिया गया है कि टाटा सफारी से बुधवार की शाम रेलवे क्रॉसिंग से पहले बब्बन डोम को धक्का मारते हुए रसड़ा की तरफ फरार हो गये। करीमुद्दीनपुर पुलिस उसे जिला चिकित्सालय भेजवा दिया।इसके बाद रात में 12 बजे के करीब वहीं कार सवार मनबढ़ युवकों ने अमित यादव की बोलेरो का शीशा,सेहराब अंसारी की अर्टिगा का शीशा और सुभाष कुशवाहा की टोयटा गाड़ी का शीशा तोड़ डाला। उसके बाद मनबढ़ युवक संतोष यादव व अखिलेश गुप्ता के मिठाई की दुकान का काउंटर तोड़ने के बाद लट्ठूडीह में एक पत्रकार ओमप्रकाश पांडेय के दो स्कार्पियो गाड़ी के शीशे तोड़ते हुए भांवरकोल की तरफ फरार हो गये। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पुलिस कर्मियों के साथ चट्टी पर विभिन्न दुकानों पर लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस ने फुटेज के माध्यम से बदमाशों को चिन्हित कर लिया है। सीओ अनिल चंद्र तिवारी ने कहा कि सीसी फुटेज के माध्यम से बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है। टीम बनाकर दबिश दी जा रही है। जल्द ही युवकों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी। आखिर इतनी बड़ी घटना करने के पीछे युवकों का उद्देश्य क्या था। यह किसी को समझ में नही आ रहा। युवकों की गिरफ्तारी के बाद ही इसका खुलासा होगा।
