Thursday, March 13, 2025

Top 5 This Week

spot_img

जिला जज धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन में आठ मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए 28 फरवरी को जनपद न्यायालय के गेट नं0-एक से जिला जज धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने  आम जनमानस को लोक अदालत में बढ-चढ़कर हिस्सा लेने एवं अपने वादों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराने के लिए कहा। रैली में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-01 शक्ति सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एस.सी.एस.टी.) अलख कुमार, राकेश कुमार VII स्पेशल जज पाक्सो एक्ट/नोडल अधिकारी लोक अदालत,  विजय कुमार-IV अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,  स्वप्न आन्नद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नूतन दिवेदी सिविल जज (सि0डी0), अमित कुमार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व अन्य न्यायिक अधिकारीगण, सिविल बार के अध्यक्ष रामयश यादव एवं महासचिव, समस्त पराविधिक स्वयं सेवकगण, समस्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल के कर्मचारीगण, पैनल लायर्स, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण एंव न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण शामिल हुए।

Popular Articles