
गाजीपुर। महाशिवरात्रि के दिन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा मरदह स्थित महाहर धाम का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महाशिवरात्रि पर्व पर महाहर धाम पहुंचे। अधिकारियों ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को जायजा लिया। मंदिर/मेला परिसर में लगे पुलिस बल को त्यौहार/मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिये। तत्पश्चात खोया पाया केंद्र, सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम, पार्किंग स्थल और बैरिकेड्स आदि भी देखा । पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं कों बारी-बारी से मंदिर में प्रवेश कराया जाय। पूरी तरह से चौकन्ना रहे, ताकि भीड़ की वजह से किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो। वाहनों को मंदिर से दूर खड़ा कराए, ताकि जाम की स्थिति न उत्पन्न हो। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप जिलाधिकारी कासिमाबाद, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद/भुड़कुडा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
