
नंदगंज (गाजीपुर)। पुलिस ने सिहोरी पुलिया के पास एक युवक गिरफ्ताकर उसके कब्जे से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है। अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक श्याम सिंह पुलिस कर्मियों के साथ रामपुर बंतरा ओवर ब्रीज के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर कि सूचना पर पुलिस सिहोरी पुलिया के पास पहुंच गयी। वहां एक संदिग्ध अवस्था खड़ा था। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम बासाबांध गांव निवासी अभिजीत यादव उर्फ गोलू बताया। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक की तलाश कई दिनों से की जा रही थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में रणजीत सिंह ,चीता मोबाईल ड्यूटी में लगे आरक्षी मनीष प्रताप चौहान व आरक्षी सुनील कुमार शामिल रहे।
