Wednesday, March 12, 2025

Top 5 This Week

spot_img

महाशिवरात्रि को लेकर एसडीएम पहुंचे महेश्वरनाथ धाम

जमानियां (गाजीपुर)। विकास खण्ड के महेवा गांव स्थित महेश्वरनाथ धाम पर महाशिवरात्रि पर होने वाले भीड़ को लेकर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार व क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण व कोतवाली प्रभारी अशेषनाथ सिंह ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। महेवा स्थित शिव मंदिर के पुजारी जगमोहन दास ने अधिकारियों को बताया कि मंदिर में सुबह से लेकर देर शाम तक पूजन अर्चन के लिए लगभग 50 हजार की भीड़ होती है। महेवा सहित अगल बगल के गांव के श्रद्धालु पहुंचते है।रात में मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है।एसडीएम ने बताया कि मंदिर परिसर के बाहर अग्निशमन,एम्बुलेंस,चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी। सीओ ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस बल मौजूद रहेगी।मौके पर ब्लॉक प्रमुख व प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा भी मौजूद रहे।

Popular Articles