Wednesday, March 12, 2025

Top 5 This Week

spot_img

डॉ. वीरेंद्र यादव सदन में उठाये शिक्षा,स्वास्थ्य और सड़क की समस्या

गाजीपुर । जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने सदन में अपनी आवाज बुलंद करते हुए शिक्षा ,स्वास्थ्य से लेकर सड़क तक की समस्याएं रखा। उन्होंने कहा कि सदन में कई बार आवाज उठाई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जाता है । प्रदेश में भारी भरकम बजट 8 लाख 8 हजार 776 लाख करोड़ बजट पास हुआ लेकिन जिले के विकास के लिए विधायक ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया । बिजली मंत्री एके शर्मा पर तंज कसते हुए विधायक ने कहा कि मेहगांव में 132 केवीए का पावर हाउस स्वीकृत है। इसको जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराया जाए । बोगाना में 33/11 का पावर हाउस लगाने का कार्य किया जाए। उन्होने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ विजलेंस टीम भोर में जाकर उपभोक्ताओं के उपर कहर बरपा रही है।इसको संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की जाए । विधायक ने सदन में कहा कि जंगीपुर विधान सभा क्षेत्र की बेटियां को शिक्षा लेने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। मैं चाहूंगा कि जंगीपुर में एक राजकीय महिला कालेज की स्थापना हो ताकि बेटियो को शिक्षा मिल सके । सदन में स्वास्थ्य विभाग की चरमराती व्यवस्थाओं पर उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुभाकरपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोगना में जर्जर भवन होने की वजह से चिकित्सा और मरीज दहशत में रहते हैं। कभी भी भवन का छत धराशाई हो सकता है। दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री न होने की वजह से आवारा पशुओं का डेरा बन जाता है। ऐसी स्थिति में मरीज का इलाज कैसे हो सकता है। सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भवन और बाउंड्री वॉल का निर्माण कराये ताकि मरीजों को उचित सुविधा मिल सके।

Popular Articles