
रेवतीपुर (गाजीपुर)। ताडीघाट 33/11 विद्युत उपकेंद्र के विद्युत पावर क्षमता विस्तार का काम शुक्रवार से अधिकारियों के देखरेख में शुरू हो गया। करीब एक करोड़ की लागत से स्वीच यार्ड में दस एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉर्मर को इंस्टाल करने के लिए इलाके की विद्युत आपूर्ति काट दी गई है। छह फीडर है।इसके तहत 34 गावों के करीब दस हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के घरों 24 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। नया पावर ट्रांसफॉर्मर के लगाए जाने के बाद विद्युत आपूर्ति पहले से काफी बेहतर हो जाएगी। मालूम हो कि इसके पूर्व में सब स्टेशन के स्वीच यार्ड में पांच एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगाए गये थे।जिससे ओवरलोड के कारण आए दिन विभिन्न तरीके से इलाके की आपूर्ति बाधित होती रहती थी। इसे देखते हुए विद्युत विभाग ने शासन को वर्ष 2022 में एक प्रस्ताव भेंजा,जिसके दो साल बाद 2024 में प्रस्ताव को शासन ने मंजूर करने के साथ ही करीब एक करोड़ का बजट मंजूर किया, बजट मंजूर होने के करीब दो माह बाद अप्रैल 2024 में टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई । लोगों ने कहा कि इसके लग जाने के बाद लो वोल्टेज,लिपिंग,ओवरलोड के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने से छुटकारा मिल जाएगा।अवर अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि दस एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू हो गया है,बताया कि इसको देखते हुए अगले 24 घंटे तक इलाके की आपूर्ति बाधित रहेगी।
