Wednesday, March 12, 2025

Top 5 This Week

spot_img

कार्यों में लापरवाही बरतने पर सीएमओ ने दिया चेतावनी

गाजीपुर। स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण इलाकों में मजबूत करने के लिए शासन ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की नियुक्ति आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर की है। सीएमओ कार्यालय सभागार में सभी ब्लॉकों के कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, एएनएम, बीसीपीएम, बीपीएम ,एआरओ की एक समीक्षा बैठक सीएमओ डॉ सुनील पांडेय ने किया। बैठक में पता चला कि सीएचओ अपनी ड्यूटी से गायब रहते हैं अगर उन लोग अपने कार्यों में सुधार नहीं लाये तो उनका वेतन रोकने के साथ ही आगे विभागीय कार्रवाई किया जा सकता है। डॉ सुनील पांडेय ने बताया कि मौजूदा समय में टीबी मुक्त अभियान के साथ ही अन्य कई तरह के अभियान और विभागीय कार्यों को ऑनलाइन पोर्टल पर करने का अभियान चल रहा है। जिसके लिए सभी एएनएम व सीएचओ को ई-कवच एवं निश्चय पोर्टल पर मरीजों का डाटा ऑनलाइन करना है। कुछ एएनएम और सीएचओ यह कार्य नहीं कर रहे है। जिसको लेकर सभी को वार्निंग दिया गया है कि कार्यों में सुधार कर ले अन्यथा की स्थिति में उनका भी वेतन रोक कर विभागीय कार्रवाई किया जा सकता है। सीएमओ ने कहा कि शासन की तरफ से  100 डेज टीबी मुक्त अभियान जो सात दिसंबर से 24 मार्च तक चल रहा है। जिसके तहत टीबी मरीजों के लिए निश्चय मित्र बनाना है। जिसके लिए पहले सीएचओ, एएनएम, और फिर ग्राम प्रधानों को भी निश्चय मित्र बनाया जाना है। इस बारे में सीएचओ और एएनएम को किसी भी तरह की जानकारी नहीं होने पर उन्हें चेतावनी दिया और बताया कि टीबी मरीजों का डायग्नोस्टिक हो जाने पर उन्हें तीन हजार रुपये और फिर तीन महीने का दवा हो जाने के पश्चात दोबारा तीन हजार रुपये दिया जाना होता है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम व अन्य अधिकारियों को भी निश्चय मित्र योजना से जोड़ा जाएगा ताकि टीबी मरीजों के पोषण का ख्याल रखा जा सके।इस बैठक में डॉ मनोज सिंह, डॉ रवि रंजन ,डॉ संजय ,जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार, राघवेंद्र सिंह, डा.मिथिलेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Popular Articles