Wednesday, March 12, 2025

Top 5 This Week

spot_img

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्कार्पियो पटलने से सात घायल

कासिमाबाद (गाजीपुर)। थाना के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 310 किमी बूढनपुर गांव के गुरुवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो का अगला चक्का अचानक फट गया। जिससे स्कार्पिर्यो डिवाइडर टकराकर पलट गयी। उसमें सवार सात लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार दिल्ली से एक परिवार स्कार्पियों से बेगुसराय के वार्ड चार कैलाशपुरी सिंगरौल आ रहा था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 310 किमी पर बुढनपुर गांव के पास अचानक तेज रफ्तार गाड़ी का अगला टायर फट गया। जिससे चालक अपना नियत्रण खो बैठा और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। गाड़ी पलटते उसमें सवार लोग चिखने चिल्लाने लगे। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम पहुंचकर गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों में रुपेश कुमार (30),मुकेश यादव (27), रंजना देवी (28) , रितिका कुमारी (9) ,श्रृशभ (7),रिया (5), रिद्वि (3) को कासिमाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां तीन की हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को मऊ अस्पताल भेज दिया गया।

Popular Articles