
गाजीपुर। पुलिस लाइन में आयोजित वाराणसी जोन की 12वी अंतर जनपदीय पुलिस वार्षिक आर्चरी प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने फीता काटकर किया। पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। खिलाडियों को शपथ दिलाई । इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने भाग लिया। जिसमें गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, चंदौली व बलिया की टीम शामिल है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर सुधाकर पांडेय एवं प्रतिसार निरीक्षक तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे ।
