
गाजीपुर। पुलिस लाइन परिसर में स्थित शहीद स्मृति स्थल पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा सहित अन्य अधिकारियों में मृत आरक्षी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। नम आंखों से अर्थी को कांधा देकर जवान को अंतिम विदाई दी। मालूम हो कि मिर्जापुर जनपद के भैंसा बाजार कच्छवा निवासी आरक्षी विजय प्रताप दुबे 2011 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में करंडा थाने में तैनात थे। वर्तमान में क्यूआरटी (क्विक रेस्पांस टीम) ड्यूटी में तैनात थे। सोमवार की रात पुलिस लाइन की आरटीसी बैरक के छत से विजय प्रताप नीचे गिर गये। जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गये। तत्काल उन्हें सदर अस्पताल में ले जाया गया , जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा मौके पर पहुंच गये। और घटना के संबंध में संबंधितों से जानकारी ली थी। मंगलवार को मृतक आरक्षी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन स्थित स्मृति स्थल पर लाया गया।

यहां पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, सीओ सुधाकर पांडेय, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद नम आंखों से अर्थी को कंधा देकर अंतिम विदाई देते हुए उन्हे राजकीय सम्मान व श्रद्धांजलि देकर आरक्षी के शव को उनके गांव के लिए रवाना किया।
