
गाजीपुर। ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (AIOCD) ने 24 घंटे में सबसे अधिक रक्तदान की शपथ लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में 80,306 शपथ-पत्र प्राप्त करके और लगभग 60000 से अधिक रक्तदान करके, एक नया रिकॉर्ड बनाया है। यह उपलब्धि पूरे भारत में थैलेसीमिया रोगियों, वंचित गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के लिए सहायक सिद्ध होगी। यह पुरस्कार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में AIOCD की स्वर्ण जयंती और AIOCD के अध्यक्ष जेएस. शिंदे के 75वें जन्मदिन पर दिया गया। देश में 12.40 लाख केमिस्ट और फार्मासिस्टों का प्रतिनिधित्व करते हुए, एआईओसीडी आयुष्मान भारत और पोषण अभियान जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों के साथ जुड़कर स्वास्थ्य सेवा के प्रति अपनी प्रतिवद्धता को कायम रखें हुए है। अध्यक्ष जेएस शिंदे और महासचिव राजीव सिंघल ने बताया कि यह उपलब्धि बृहद स्तर पर देश के केमिस्टों के अथक प्रयास से 12.40 लाख केमिस्टों की क्षमता को जाहिर करती है और स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में सार्वजनिक-निजी भागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रकट करती है। एआईओसीडी अपने सदस्यों की सेवा के माध्यम से राष्ट्र के स्वास्थ्य सेवा लक्ष्यों का पूर्ण करने के लिए और ” सक्षम केमिस्टों के द्वारा स्वस्थ भारत ” के उद्देश्य की प्राप्ति करने के लिए निरंतर सहयोग हेतु प्रतिबद्ध है
