(गाजीपुर)। नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के डारीडीह गाँव के राजभर बस्ती में शुक्रवार की देर रात आग लगने से छह झोपडियां जल कर राख हो गयी। इस आग में पांच हजार रुपये नकद व खाने पीने का सामान के साथ 15 बकरियां जलकर मर गयी। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से ग्रामीणों ने आग बुझाया। इस भीषण अग्निकांड बाद पीडित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। बताया जाता है कि राजभर बस्ती के लोग रात में खाना खाकर सो रहे थे। अचानक किसी की झोपडी में आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटें देख बस्ती के लोग चिल्लाने लगे। आग की लपटें गंगा राजभर की दो आवासीय झोपड़ी जलने लगी। देखते ही देखते आग सरजू राजभर तथा जमुना राजभर की झोपड़ी में लग गयी। आग की लपटे इतनी तेज थी कि कोई पास जाने का साहस नही कर पा रहा था। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर की गाड़ी ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया। इस आग में चार साइकिल , पांच हजार रुपये सारा सामान तथा 12 बकरियां आग की चपेट में आने झुलसकर मर गयी। जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष दीपक कुमार मय फोर्स वहां पहुंच गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि आग लगने की घटना का पता नहीं चला कि आग कैसे लगी।