शीघ्र मानदेय नहीं मिला तो होगा उग्र आंदोलनःधनंजय

 शीघ्र मानदेय नहीं मिला तो होगा उग्र आंदोलनःधनंजय

गाजीपुर। शनिवार को सदर विकास खंड के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के विभिन्न विकास खंडों में तैनात खंड प्रेरक एवं कम्प्यूटर आपरेटरों की बैठक हुई। इसमें कार्मिकों को पिछले चार माह से मानदेय न मिलने पर रोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर कम्प्यूटर आपरेटर धनंजय सिंह यादव ने कहा कि पिछले चार माह से वेतन न मिलने से हम लोगों का परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया। हम लोगों के लिए दशहरा का पर्व भी फीका रहा। चेतावनी दिया कि यदि शीघ्र मानदेय नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मिशन निदेशक एवं मुख्यमंत्री का यह आदेश है कि किसी भी कार्मिक का मानदेय बकाया न रहे। बावजूद इसके हमें मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज जिला पंचायत राज अधिकारी के नाम से पत्रक सौंपा जाएगा। बावजूद इसके यदि 19 अक्तूबर तक हम लोगों के मानदेय के संबंध में उचित निर्णय नहीं लिया गया तो 20 अक्तूबर को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ ने बैठक को समर्थन प्रदान करने के लिए इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर धनंजय सिंह यादव, प्रवीण कुमार पाण्डेय, राजेश सिंह, वीरेन्द्र यादव, धीरेन्द्र, संदीप, नीरज, सुधीर, अंजनी, उपेन्द्र, अभिषेक त्रिपाठी, रोहित त्रिपाठी, मन्नू सिंह कुशवाहा, विनोद शर्मा, दयानन्द, लल्लन प्रसाद, सर्वेश सिंह यादव, उज्जैल, संतोष, लकी सिंह, पवन कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता अजय कुमार यादव और मंत्री धनंजय सिंह यादव ने किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page