गाजीपुर। वेलफेयर क्लब की ओर से 28वें शास्त्रीय एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन महाराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना सिंह यादव तथा विशिष्ट अतिथि सनबीम स्कूल के डायरेक्टर नवीन सिंह तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के प्रतिनिधि भाजपा मिडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। राम नगीना यादव ने कहा कि विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता करा कर बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को सम्मान देने का क्लब का प्रयास गौरवमई एवं अद्भुत है। बच्चों के अंदर छुपे बहुमुखी प्रतिभा को तराश कर मंच देने का कार्य क्लब ने जो किया है वह बहुत बढिया है। विशिष्ट अतिथि नवीन सिंह ने कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से एक प्रस्तुति देकर हम सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
क्लब द्वारा किए जा रहे प्रयासों में हमेशा एक सहयोगी के रूप में तत्पर रहूंगा। जबकि शशिकांत शर्मा ने बच्चों के बौद्धिक एवं बहुमुखी विकास के लिए क्लब की प्रशंसा करते हुए क्लब के अन्य विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। अतिथियों का स्वागत सचिव रामनाथ कुशवाहा तथा संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी ने किया। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुषमा यादव तथा रिंकू यादव ने किया। क्लब पर्यावरण प्रभारी प्रतीक यादव ने निर्णायक मंडल सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल सदस्यों में वाराणसी से आकाश पटेल, अजीत शर्मा तथा गाजीपुर की प्रिंसेस बकस्टार मानसी वर्मा शामिल रहे। प्रतियोगिता का परिणाम प्रतियोगिता स्थल पर घोषित किया गया। निर्णायक मंडल के अनुसार एकल जूनियर में अनुष्का यादव रामदूत इंटरनेशनल स्कूल तथा मीनाक्षी सिंह एडूरेन ग्लोबल स्कूल संयुक्त रूप से प्रथम, खुशी आबिदा फंक डांस एकेडमी द्वितीय, मेहल सहाय सेंट जॉन्स स्कूल तृतीय, जबकि कृतिका यादव सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल, महक एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, अपर्णा सिंह एडूरेन ग्लोबल स्कूल, हर्षित सिंह दृष्टि एकेडमी सांत्वना तथा अर्चना कुमारी शार्क पब्लिक स्कूल को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गया। क्लब के सचिव रामनाथ कुशवाहा ने बताया कि सभी विजयी प्रतिभागियों को क्लब द्वारा आयोजित होने वाले “28वें वेलफेयर उत्सव” में शील्ड व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर पीजी कालेज टेरी से प्रीति कुशवाहा, विनोद मिश्रा, बाबूलाल चौहान, अनिल, गौतम , संजय वर्मा समेत क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।