Monday, February 3, 2025

Top 5 This Week

spot_img

सरिया लदा ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना के नवली गांव स्थित इंटर कालेज के पास हाईवे पर शुक्रवार की देर रात सरिया लदे ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी। सूचना मिलनेपर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। गई। जानकारी के अनुसार भदौरा से सरिया लादकर एक ट्रैक्टर रेवतीपुर की तरफ आ रहा था। नौली इंटर कालेज के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। जिससे ट्रैक्टर ट्राली सडक किनारे खाई में पलट गया। ट्रैक्टर पलटते ही चालक कूद कर भाग निकला। ट्रैक्टर पर बैठा मजदूर करवनियां गांव निवासी विजय बनवासी(25) उसके नीचे दबकर गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड इकठ्ठा हो गई।लोगों ने दबे मजदूर को किसी तरह से बाहर निकाला। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच किसी तरह घायल को वाहन से रेवतीपुर सीएचसी ले गये, जहाँ हालात गंम्भीर देख चिकित्सक ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई,जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाना ले आयी आई।और मृतक के परिजनों के तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

Popular Articles