Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

टीबी मुक्त अभियान की समीक्षा बैठक

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में हुयी। बैठक में सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान तथा क्षय रोग की सभी ब्लॉकों का प्रगति रिपोर्ट का समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि पूरी दुनिया में 2030 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री ने भारत में 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। बैठक में टीबी क्या है, टीबी के लक्षण, टीबी कैसे फैलता है, टी बी की जॉच, निक्षय पोषण योजना,  तथा, जोखिम वाली जंनसंख्या यानि की वह व्यक्ति जिसमे सामान्य व्यक्ति की तुलना में टीबी होने की सम्भावना अधिक रहती है। इसकी जानकारी दी गयी। बैठक में बताया गया कि सौ डेज कैम्पेनिंग अब 15 जिले के अलावा सभी जनपद में शुरू करने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव द्वारा 25 दिसंबर को पत्र जारी करके निर्देश दिया गया है। सीडीओ ने निर्देश दिया कि जिले संचालित मेडिकल मोबाइल वैन से सभी गांव में घूम-घूम कर बलगम परीक्षण एवं अन्य सभी जांचों में तेजी लाये। आशा और सीएचओ के द्वारा गॉवों में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी जॉच कराये जाये। जिससे टीवी के मरीज को खोजा जा सके तथा उनका सही इलाज किया जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्या, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त नगर पालिका /नगर पंचायत के ईओ, क्षेत्राधिकारी सदर सुधाकर पाण्डेय,  अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त सामुदायिक केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/अधीक्षक एवं क्षयरोग रोग विभाग के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Popular Articles