नंदगंज (गाजीपुर)। पुलिस टीम व स्वाट टीम ने शुक्रवार को गंगा किन्नर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने तलवल मोड़ से चार आरोपितों के साथ एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा व तीन कारतूस बरामद किया है। पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताये। उन्होने बताया यह हत्या क्षेत्र बंटवारे में बर्चस्व को लेकर हुई है। इस मामले में नामजद मुकदमा भी दर्जकर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह तथा सर्विलांस सेल प्रभारी शिवाकान्त मिश्रा के साथ छापेमारी कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने से सूचना मिली कि गंगा हत्याकांड का आरोपित सत्यम राम अपने तीन साथियों के साथ बाइक से अगस्ता बाजार होते हुए तलवल मोड के पास किसी का इन्तजार कर रहे है । इस सूचना पर पुलिस टीम अगस्ता रोड पर रजादी पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर बाइक सहित तीनों को धर दबोचा। पूछताछ में पकडे गये आरोपितौं ने अपना नाम सिहोरी गांव निवासी सत्यम राम तथा सबुआ निवासी अजय राम बताये। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा , एक पिस्टल तथा तीन कारतूस बरामद किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर पकडे गये बदमाशों के निशानदेही पर हकीमपुर निवासी मिथिलेश यादव, पारस बुढानपुर हालपता बरहपुर निवासी रानी किन्नर तथा एक नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि 29 दिसंबर को नन्दगंज कस्बा में कृष्णा यादव रेडिमेट की दुकान के अन्दर गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस के पूछताछ में पकड़े गये आरोपितों ने बताया कि सुसुंडी निवासी बिट्टू किन्नर व उसका साथी वाराणसी के सिकरौल पोखरा निवासी किशन उर्फ राहुल उर्फ सूरज का गंगा किन्नर से गाने बजाने व माँगने वाले एरिया को लेकर काफी पुराना रंजिश था । इसी को लेकर गंगा किन्नर के साथ रहने वाली रानी किन्नर का गंगा किन्नर से मनमुटाव चल रहा था। जिसे लेकर दोनों में विवाद होता रहता था। इसी का फायदा उठाकर बिट्टू किन्नर व उसका साथी किशन उर्फ राहुल उर्फ सूरज मिलकर गंगा किन्नर के एरिया को हथियाना चाहते थे। रानी किन्नर भी गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय को अपने रास्ते से हटाना चाहती थी । सभी मिलकर गंगा किन्नर को रास्ते से हटाने के लिए सत्यम कुमार के साथ मिलकर योजना बनाया करती थी । आखिरकार बिट्टू किन्नर का साथी किशन उर्फ राहुल उर्फ सूरज तथा सत्यम कुमार ,अजय राम ,मिथिलेश यादव ,गोपाल राम व नाबालिक के साथ मिलकर 29 दिसंबर को कपड़े की खरीददारी करते समय गंगा किन्नर को गोली मारकर हत्या कर दिये थे। पुलिस शेष आरोपितों की तलाश कर रही है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसादने बताया कि जल्द ही फरार आरोपित पकड़ लिये जायेगे।