Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

एसडीएम ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण,जाना हाल

जमानियां गाजीपुर। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने मंगलवार की रात ठंड से राहगीरों को बचाव के लिए नगर में बनाए गए रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरा में ठहरे राहगीरों से मिलकर सुविधाओं की जानकारी ली और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने रैन बसेरा संचालकों को निर्देश दिया कि गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्ति को स्थान मिले और किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने रैन बसेरा में साफ-सफाई, बिस्तर, कंबल, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि रैन बसेरों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को गरिमापूर्ण और सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए। साथ ही रैन बसेरों के पास पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को रात में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उपजिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि शीतलहरी के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले में न सोए और सभी को रैन बसेरों में शरण दी जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी राहगीर या जरुरतमंद रैन बसेरा में आता है तो उसकी पहचान भी रजिस्टर में दर्ज किया जाय।

Popular Articles