Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

पुलिस ने बरामद किया 51 गुमशुदा मोबाइल

गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम ने नये साल में बडी कार्रवाई करते हुए 51 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किया है। इस मोबाइल की कीमत करीब आठ लाख रुपये आंकी गयी है। गुरुवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने सभी आवेदकों को सौप दिया। विभिन्न थाना क्षेत्रो में गुम हुए मोबाइल की रिपोर्ट आवेदकों ने थाने में दर्ज कराया था। गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी स्वाट प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह तथा सर्विलांस सेल प्रभारी शिवाकान्त मिश्रा की टीम ने काफी मेहनत कर नये साल में 51 मोबाइल बरामद किया है। सके बाद सभी आवेदकों को पुलिस कार्यालय बुलाकर सौप दिया गया। खोया हुआ अपना मोबाइल पाकर सभी लोगो के चेहरे खुशी दिखी। सभी ने पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा और टीम को बधाई दी।         प्रदीप कुमार, रविकान्त जोशी, संतोष कुमार, अनुपन विश्वकर्मा, हवलदार यादव , विजय प्रताप, बलवन्त, शेरन अंसारी, अवनीश, सोनू यादव, गौरव कुमार, गोविन्द गुप्ता, विकास कुमार, अमजद खान, सुदर्शन, अनिल कुमार, प्रवीण चतुर्वेदी, जिआउल हक, राहुल गुप्ता, जितेन्द्र कुशवाहा, प्रशान्त कुमार, नागेन्द्र यादव तथा अन्य आवेदकों को मिला।

Popular Articles