गाजीपुर। नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार की रात पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त किया। इस दौरान लंका मैदान में लगी प्रदर्शनी में सुरक्षा व्यवस्था को परखा। लोगों को सादगी और शांतिपूर्ण तरीके से नया वर्ष मनाने के लिए प्रेरित किया।पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा ने पुलिस फोर्स के साथ विशेश्वरगंज पुलिस चौकी से पैदल गश्त करते हुए लंका तक गए। लंका मैदान में लगी प्रदर्शनी/मेला का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यस्था को परखा। इस दौरान एसपी ने संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। लोगों में सुरक्षा का भाव जागृत करते हुए पुलिस अधीक्षक ने शांतिपूर्ण तरीके से नये साल मनाने की अपील की।एसपी ने मातहतों को निर्देश दिया कि नए साल पर जगह-जगह युवा पार्टियां मनाएंगे। कभी भी किसी प्रकार की अशांति न फैले। इसको देखते हुए आप क्षेत्र में लगातार भ्रमणसील रहें। यदि कही से भी किसी प्रकार के विवाद की सूचना मिलती है तो तत्काल मौके पर पहुंचे। अशांति फैलाने या फैलाने की कोशिश करने करने वालों से सख्ती से निपटे। गश्त में पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, नगर, क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांडेय, प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण शामिल रहे।