Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

जिलाधिकारी ने दिया हाईवे पर बनाये गये अवैध कट को बन्द करने का निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक मे सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दूओ पर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने दुर्घटनाओ में कमी लाये जाने सम्बन्धी कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया तथा सड़क दुर्घटना कम करने के लिए अभियांत्रिक प्रयास, जन जागरूकता एवं यातायात के नियमो का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया। इसके लिए शहर के व्यस्ततम मार्ग में यातायात को सुचारू रूप  बनाया जाय। उन्होने सड़क दुर्घटनाओ में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से जन सामान्य को यातायात नियमो का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सभी वाहन चालक वाहन चलाते हुए यातायात नियमो का पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ मृत्यु दर में भी कमी आयेगी। इसके अतिरिक्त बैठक में माल वाहनो में ओंवलोडिंग, निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाकर उनका संचालन करने, नशे में वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करने, हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने, हिट एण्ड रन दुर्घटना मामले में उनपर की गयी कार्यवाही की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने हाईवे पर बनाये गये अवैध कट को तत्काल बन्द कराने हेतु पीडीएनएचआई वाराणसी/आजमगढ को निर्देश दिया। जनपद में कुल 17 हाट्स्पाट चिन्हित है। जिसे कम करने लिए सम्बन्धि को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। 31 जनवरी 2025 तक स्कूल के बस  एवं प्राइवेट बसों का फिटनेस समाप्त हो रहा है। उन्हे तत्काल सही कराने के लिए एआरटीओ को निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य,  सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, ट्रैफिक इन्सपेक्टर मनीष त्रिपाठी, एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Popular Articles