नंदगंज गाजीपुर। पुलिस ने मंगलवार की रात हरिहरपुर बाजार के पास एक दुकान से चोरी की बाइक सहित बाइक के पार्ट्स के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पुलिस कर्मियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि चोरों का गिरोह हरिहरपुर बाजार के बार्डर पर स्थित हाला में एक दूकान के कटरा में किराये पर दूकान लेकर बाइक मरम्मत का काम करते है। लेकिन वे सभी चोरी की गयी बाइकों का पार्ट्स अलग-अलग करके बेच देते है और यह सारा काम रात्रि से लेकर भोर तक चलता है । दो बाइक खोल कर अलग-अलग कर दिये है। दोनो मोटर साईकिल के चेचिस मे नम्बर प्लेट लगा हुआ है। सूचना पर पुलिस दबिश देकर दुकान से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दुकान की तलाशी लेने पर एक बिक तथा दो चेचिस जो मय मोटर गार्ड के नंबर प्लेट लगा है। साथ में बाइक के पार्टस के अन्य सामान भी बरामद हुआ। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो बताया गया कि गाड़िया चोरी की हैं। पूछताछ में युवको ने अपना नाम शादियाबाद थाने के कुकुड़ा निवासी रवीकान्त भारती उर्फ राजा, चौखड़ी निवासी सचिन कुमार तथा नंदगंज के धरवां निवासी मंजीत कुमार बताये। पुलिस को इस गिरोह की लंबे समय से तलाश थी।