रेवतीपुर (गाजीपुर)। बीआरसी में शासन और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षणिक एवं संचालित योजना के जमीनी हकीकत परखने के उद्देश्य से प्रधानाध्यापकों एवं नोडल संग मासिक प्रगति समीक्षा के दौरान घोर लापरवाही पाए जाने पर बीईओ काफी नाराज दिखे।इस दौरान बीईओ ने प्रगति समीक्षा के दौरान नैट परीक्षा में खराब प्रदर्शन और विभागीय कार्यों में उदासीनता को लेकर सख्त रूख अख्तियार करते हुए छह परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। साथ ही बीईओ अशोक कुमार गौतम ने हिदायत दिया कि नोटिस का जबाब समय से और संतोषजनक न देने पर सभी छह विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि विभागीय और शासन की योजनाओं को लेकर किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती । बीईओ अशोक कुमार गौतम ने निर्देश दिया कि जिन छात्रों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है,प्रधानाध्यापक उन छात्रों का दस्तावेज अविलंब जमा कर दें,साथ ही जिनका आधार बन गया है,उसे समय से प्रमाणित कर दिया जाए। उन्होने कहा कि जिन अभिभावकों का आधार वेरीफाई नहीं है,उसे वेरिफाई करने में लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर एआरपी संत कुमार गुप्ता,आईईसी शिवचंद चौहान,कृष्ण कुमार सिंह,अंजनी मिश्रा,सुधाकर सिंह,सत्यप्रकाश,जयशंकर राय,राजकुमार सिंह,दिनेश सिंह यादव,डेजी शर्मा,अर्चना श्रीवास्तव,रागनी राय,जय प्रकाश,इकबाल अंसारी,भगवती तिवारी,सुशील वर्मा आदि मौजूद रहे।