गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के सब डिविजन पारा में एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए विद्युत उपभोक्ता पहुंचे थे। जिसमे अब तक 230 उपभोक्ताओं ने अपना ओटीएस के तहत पंजीयन कराकर 15 लाख रुपये बकाया बिल जमा किए। सब डिविजन के अंतर्गत ओटीएस के तहत लाभ लेने वाले 15 हजार उपभोक्ता है। जिनमें अभी तक कुल चार हजार विद्युत उपभोक्ताओं ने अपना बकाया बिल ओटीएस के तहत दो करोड़ बारह लाख जमा कर दिए है। सहायक अभियंता प्रमोद यादव ने बकाया विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया कि जिनका भी बिल बाकी है वे लोग तत्काल उपकेंद्र पारा पर आकर अपने बिल का भुगतान ओटीएस के तहत जमा कर दे अन्यथा बकाया बिल जमा नहीं करने पर विजिलेंस के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। वही सर्वर की आंख मिचौली से विद्युत उपभोक्ता सुबह से लाइन में अपने बारी का इंतजार करते रहे।