… किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी उर्फ टीना मां पहुंची
… गिरफ्तारी की मांग को लेकर किन्नरों ने किया प्रदर्शन
नंदगंज गाजीपुर। थाना चोचकपुर मोड पर कपडे की दुकान में खरीददारी करते समय दिनदहाड़े बरहपुर निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर की हुई हत्या से नाराज जिले के किन्नर समाज के लोगो ने सोमवार को हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जुलूस निकाल कर बाजार बंद कराया। किन्नरों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी। वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह बन्द हो गया। इसके बाद बाई पास पर हाईवे जाम कर दिया। हाईवे जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनो की लंबी कतारें लग गयी। अचानक हाइवे जाम से वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गयी। पुलिस मनाने का प्रयास करती रही लेकिन किन्नर कहां मानने वाले। उनका कहना था कि हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो। जाम के दौरान किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी उर्फ टीना मां प्रयागराज से पहुंच गयी।
उन्होने हाईवे जाम कर रहे किन्नरों को हटाया और थाने चलने को कहा। इसके बाद सभी किन्नर थाने पहुंची । नंदगंज थाने में किन्नरों के महामंडलेश्वर टीना मां ने सीओ सिटी सुधाकर पांडेय तथा पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता किया। वार्ता के दौरान महामंडलेश्वर टीना मां ने पुलिस को हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये दस दिन का समय दिया है। जिस पर सभी लोग सहमत हो गये। घटना के बाद बाजार में सन्नाटा पसरा है। चारों तरफ पुलिस तैनात है। बता दें कि रविवार को हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर नन्दगंज चोचकपुर मोड़ पर एक कपड़े की दुकान से कपड़ा खरीद रहा था। तभी बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद किन्नरों ने देर शाम नग्न होकर प्रदर्शन किया। नन्दगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भाग दौड़ कर रही है। इस मामलें में गंगा किन्नर के पिता गणेश उपाध्याय ने थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि दो लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।