गाजीपुर। उत्तर-प्रदेश सरकार में पंचायतीय राज मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को बैरसिया के सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेजजे परिसर में कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि आपने गाजीपुर की कुछ सड़कों की शिकायत किया है कि उनकी गुणवत्ता ठीक नहीं है। तो उन्होने कहा कि भाग दौड़ करके सरकार के पैसा लाते है सड़क बनवाने के लिए तो सड़क अच्छी बने। खराब बनने पर आप ही लोग जनता के साथ मिलकर शिकायत करेंगे कि मंत्री के क्षेत्र में खराब बनती और उखड़ जाती है। इस दौरान पत्रकारो ने पूछा कि मंत्री का हिस्सा तो पहले ही ठेकेदार दे देता है। इस सवाल पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर भड़क गये और अपना आपा खो दिये। उनकी जबान बेकाबू हो गयी। मंत्री जी ये भी नहीं सोचे कि कहां बैठे है और किस कार्यक्रम में आये है। सवाल से तमतमाये मंत्री जी अपशब्द बोलते हुए कहा कि एक ठेकेदार माधर … कह दे कि ओमप्रकाश राजभर को कमीशन का पैसा दिया हूं तो उसे जूता-जूता मारूंगा। ओमप्रकाश राजभर कभी किसी ठेकेदार से कमीशन नहीं लेता है।इसीलिए सबके साथ खुलकर रहता है।