Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

स्वकर जनहित के लिए होना चाहिए परेशानी बढ़ाने के लिए नहीः कुसुम तिवारी

गाजीपुर। नगर पालिका परिषद कार्यालय में शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्य और संभ्रांत नागरिकों ने स्वकर को लेकर 27 दिसंबर को नगरवासियों और कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर लिखित आपत्ति अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन सरिता अग्रवाल को सौंपा है। निवर्तमान शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि पांच बिंदु की आपत्ति सौंपी गई है। ऐसा ही स्वकर 2012 में मनमाने ढंग से लागू किया गया था, जिसे जनता ने माना नहीं था, जिससे हाउस टैक्स में बेतहाशा वृद्धि हुई। फिर 2022 में नगर पालिका बोर्ड द्वारा उसे पचास फीसदी कम किया गया, अब फिर नए तरीके से स्वकर लागू करने की तैयारी है जो मान्य नहीं है। प्रवक्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा  कि स्वकर की नई प्रणाली बिना बोर्ड बैठक के नगरवासियों पर थोपी जा रही है। जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ जाएगा, इसे न लागू किया जाए। कुसुम तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार रोज नए कर लगा कर गरीब जनता को परेशान कर रही है, गली में बने मकान और मेन रोड पर बने मकान का टैक्स एक कैसे हो सकता है। स्वकर जनहित के लिए होना चाहिए। परेशानी बढ़ाने के लिए नहीं। इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील राम एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, पूर्व सभासद आशुतोष गुप्ता, सतीश उपाध्याय, सदानंद गुप्ता एवं अयूब अंसारी, उषा चतुर्वेदी, शबीहूल हसन, राजेश उपाध्याय, राजेंद्र कुशवाहा एडवोकेट, इस्लाम मास्टर, अब्दुल्ला मास्टर, आदिल अख्तर आदि लोग उपस्थित रहे।

Popular Articles