Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

विधायक जैकिशन साहू पहुंचे धरनास्थल पर

नंदगंज (गाजीपुर ) । थाना के सहेड़ी गांव में स्नो व्हाइट एग पोल्ट्री फार्म से पनपते मक्खियों के प्रकोप से आजीज आकर ग्रामीणों ने गुरुवार को पोल्ट्री फार्म के सामने पुरुष एवं महिलाएं धरना देकर बैठ गए। ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म को हटाने के लिए प्रशासन को बुलाने पर अड़े रहे। इस पोल्ट्री फार्म से गांव के लोग दुर्गन्ध गंदगी व मक्खियों के प्रकोप से काफी परेशान है। ग्रामीणों का कहना था कि जबतक यहां से पोल्ट्री फार्म बंद नहीं होगा तब तक हम लोग धरना पर बैठे रहेंगे। धरना स्थल पर पहुंचे सदर विधायक जैकिशन साहू ने ग्रामीणों से वार्ता कर पोल्ट्री फार्म के मालिक प्रदीप अग्रवाल को मौके पर बुलाया। विधायक ने ग्रामीणों के सामने हो रही परेशानियों को देखते हुए निदान करने की बात रखी। बातचीत के बाद पोल्ट्री फार्म मालिक ने तीस अप्रैल तक मुर्गियों को हटाने पर राजी हुए।इसके बाद धरना समाप्त हुआ।धरना में सदानंद कनौजिया,अजय यादव, उदय नारायण यादव,अवधेश सिंह, अट्टू सिंह सुमन,सरोज,प्रमिला, चांदनी,गीता, विद्या आदि लोग शामिल थे।

Popular Articles