नपा को जनता की परेशानियों से कुछ लेना-देना नहींःशम्मी सिंह

 नपा को जनता की परेशानियों से कुछ लेना-देना नहींःशम्मी सिंह

—विभिन्न मांगों को लेकर पांचवे दिन भी जारी रहा हस्ताक्षर अभियान

गाजीपुर। फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास, नगर क्षेत्र के कई इलाकों की जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराने सहित अन्य मांगों को लेकर नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। पांचवें दिन नगर के मिश्रबाजार में चले अभियान में अब तक 4900 लोगो ने हस्ताक्षर कर अभियान को अपना समर्थन प्रदान किया।

इस मौके पर समाजसेवी श्री सिंह ने कहा कि छह वर्ष बाद भी विशेश्वरगंज ओवरब्रिज दोनों तरफ सर्विस लेन का निर्माण नहीं कराया गया। ब्रिज के एक तरफ से छोटे चारपहिया सहित अन्य वाहनों का आवागमन तो रहे हैं, लेकिन दूसरी से सिर्फ पैदल और बाइक सवार ही निकल पा रहे हैं। एक तरफ से चारपहिया वाहनों के आमने-सामने आने पर जाम की समस्या खड़ा हो जा रही है। इससे आएदिन आवागमन करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर जाम लगने के दौरान नगर के अन्य मार्गों पर भी जाम लग जा रहा है। कहा कि इसके अलावा लालदरवाजा से सुजावलपुर, टेढ़वा-नवाबगंज मार्ग, चीतनाथ मार्ग के साथ ही नगर से होकर गुजर रहा हाइवे मार्ग भी खस्ताहाल हो गया है। हर कदम छोटा-बड़ा गड्ढा मौजूद है। इन गड्ढों की वजह से आएदिन बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। ऐसा नहीं कि इन खस्ताहाल सड़कों की जानकारी नगरपालिका को नहीं, लेकिन पता नहीं किन कारणों से वह इन्हें दुरुस्त कराने को लेकर गंभीर नहीं हो रहा है। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि नगरपालिका को जनता की परेशानियों से कुछ लेना-देना नहीं है। चेतावनी दिया कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। हस्ताक्षर अभियान में दीपक उपाध्यक्ष, अंसार अहमद, चमचम, शशांक उपाध्यक्ष, प्रांशु राय, रोहित, पप्पू प्रजापति, जैद आलम, इमरान अंसारी सहित दर्जनों क्षेत्रवासी शामिल थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page