मरदह (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के सिरसी भोजापुर गांव में बीती रात्रि में चोरों ने छत के रास्ते घर में दाखिल होकर चार घरों से लाखों रुपये के आभूषण एवं नकदी उठा ले गये। जानकारी के अनुसार सिरसी भोजापुर निवासी वीरेंद्र चौहान का परिवार रात में खाना खाकर सो रहे था। देर रात चोर छत के सहारे कमरे में घुसकर आलमारी तोड़कर कीमती सामान व जेवरात उठा ले गये। इसके बाद चोर बारी बारी प्रदीप चौहान,अमरजीत चौहान,प्रवेश चौहान के घर में घुसकर लाखो रुपये के आभूषण एवं नकदी उटा ले गये। सुबह जब परिवार के लोगों की नींद खुली तो देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है। जेवरात गायब है। चोरी की जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गयी। चोर फोरलेन के कैथवली गांव के पास खेत में जेवरात के डिब्बे मिले।लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। इस मामले में पीड़ित गृह स्वामियों ने चोरी की तहरीर थाने में दी है। सूचना पर मौके पर सीओ कासिमाबाद अनिल चन्द्र तिवारी एवं मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन किये। सीओ ने बताया कि शीघ्र ही चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।