मिल्क स्वीट के छह नमूनें में मिला स्टार्च

 मिल्क स्वीट के छह नमूनें में मिला स्टार्च

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) वाराणसी द्वारा प्रदत्त एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से जखनियां बाजार में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 45 नमूनें जॉच किये गये। जिसमें जखनिया शादियाबाद में मिल्क स्वीट के 16 नमूने, अन्य स्वीट्स के आठ नमूनें, मसाला के पांच नमूने, दाल के छह नमूनें, तेल के तीन एवं अन्य खाद्य पदार्थ बेसन के दो नमूनें, चॉदी वर्क का एक, बिस्कूट का एक, नमकीन का एक, चायपत्ती का एक नमूना एवं चटनी का एक नमूना कुल 45 नमूनें जॉच किये गये। जिनमें से मिल्क स्वीट के छह नमूनें में (स्टार्च) बाह्य पदार्थ युक्त, पाया गया। मौके पर ही खाद्य कारोबारकर्ताओं को जॉच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया। वैन का संचालन गुलाबचन्द गुप्त, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार पटेल, बहुउद्देशीय कार्मिक एवं मो0 हनीफ लैब टेक्नीशियन द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page