सनबीम स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

 सनबीम स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

गाजीपुर। सनबीम स्कूल महराजगंज के छात्र भगत सिंह ने आईआाईटी जेईई मेन परीक्षा में हासिल किया 99.7 परसेन्टाइल हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। भगत सिंह शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि और पढ़ने में होनहार था सनबीम स्कूल से सत्र 2022-23 से 12वीं गणित वर्ग से उत्तीर्ण किया था। उसने अपनी कठिन मेहनत, लगन और परिश्रम से माता पिता ही नही अपितु स्कूल के साथ साथ जिले में पहला स्थान हासिल कर अपना परचम लहरा दिया। ज्ञात हो कि सनबीम स्कूल के कुल आठ छात्रों ने आईआाईटी जेईई मेन परीक्षा में सफलता हासिल किया है। जिसमें भगत सिंह 99.7, सत्यम राय 99.4, अभिनव कुमार सिंह 98, मुहम्मद सैफ 97.5, शिवांशु पटेल 96.4, स्वतंत्र सिंह 92, सक्षम मिश्रा 91.5 और अनुभव कुमार राय 91 परसेन्टाइल अंक हासिल किया है। जिले मे ऐसा पहली बार हुआ कि किसी विद्यालय के आठ बच्चों ने एक ही साथ बड़ी सफलता प्राप्त की हो। विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह ने छात्रों के इस सफलता पर बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी ने कहा कि ये होनहार छात्र देश और प्रदेश के विकास में अहम योगदान देंगे।छात्रों के इतनी बड़ी सफलता पर सनबीम स्कूल के चेयरमैन केपी सिंह एवं डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह, प्रवीण सिंह, उपप्रधानाचार्या तहसीन आब्दि, एडमिनिस्ट्रिेटर सरोन जालान एवं समस्त कोआर्डिनेटर समस्त अध्यापकों ने खुशी जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page