बागी हत्याकांड का खुलासा, तीन पकड़े गये

 बागी हत्याकांड का खुलासा, तीन पकड़े गये

गाजीपुर।भुड़कुड़ा पुलिस व स्वाट टीम ने चार मई को हुई गैंगस्टर विशाल यादव उर्फ बागी की हत्या के मामले में छह मई को चौजा पुल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बाइक का साकर व डंडा तथा विशाल की मोबाइल बरामद किया है। पुलिस कार्यालय में इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पत्रकारों को बताये। उन्होने बताया कि श्रीरामपुर (रामबन) में राम अखाड़ा के पास स्थित कुएँ में विशाल यादव उर्फ बागी की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया था। इस घटना के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से चौजा पुल से हत्या में शामिल तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम रामबन निवासी नन्दन उर्फ छोटू यादव, विवेक यादव उर्फ बिजली तथा अमित उर्फ विशाल यादव बताये। पुलिस के पूछताछ में पकड़ा गया नन्दन उर्फ छोटू यादव ने बताया कि वह मृतक विशाल यादव की बहन से प्यार करता था। जिसकी जानकारी उसके परिजन हो गयी। इसे लेकर विशाल ने काफी मारा-पीटा था तथा अपमानित किया था । इसके अलावा अमित भी उसकी मृतक की बहन को चाहने लगा था । जिसकी जानकारी होने पर उसने हम दोनों को मारापीटा तथा थूककर चटवाया था । इससे हमलोग अपमानित महसूस कर रहे थे। इस अपमान का बदला लेने के लिए दोनों लोग विवेक यादव उर्फ बिजली के साथ मिलकर विशाल की हत्या की साजिश रचा गया। चार मई की रात गांव में बाटी-चोखा का कार्यक्रम था। जिसमें हम-तीनों लोग उपस्थित थे। बाटी चोखा खाने के बाद विशाल को कुछ दूर ले गये। इसके बाद उसे बाइक के साकर व डण्डे से उसके सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। शव को छिपाने के लिए सूखे कुंए में फेंककर फरार हो गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page