आरपीएफ ने किया बांद्रा ट्रेन कोच के शौचालय से पैतालिस पेटी नकली पानी बरामद

 आरपीएफ ने किया बांद्रा ट्रेन कोच के शौचालय से पैतालिस पेटी नकली पानी बरामद

गाजीपुर। आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत गाजीपुर सिटी आरपीएफ प्रभारी ने रविवार की देर रात गाजीपुर बांद्रा ट्रेन के कोच संख्या एस- 5 के शौचालय में रखा 45 पेटी (540 बोतल) नकली पानी के साथ पैंट्रीकार मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ प्रभारी अमित राय ने बताया कि पांच मई को देर रात प्लेटफार्म नंबर एक पर गाड़ी संख्या 20942 गाज़ीपुर बांद्रा ट्रेन आकर रुकी। ट्रेन रुकते ही कोच संख्या एस -5 के यात्रियों ने शौचालय का दरवाजा नही खुलने और अंदर कुछ सामान होने पर यात्रियों द्वारा हंगामा करने की सूचना मिली। इस सूचना पर निरीक्षक अमित कुमार राय अपने साथियों व वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों के साथ उस कोच पर पहुंचे। देखा की उस कोच के एक शौचालय का दरवाजा नही खुल रहा है। जब आरपीएफ ने दरवाजे को जोर से धक्का देकर खोला तो अंदर काफी मात्रा में पानी को पेटियां दिखाई दी। पता चला कि उस ट्रेन के पेंट्रीकार मैनेजर गौतम बघेल निवासी नहल थाना अतरौली जिला अलीगढ़ ने चोरी से छुपाकर शौचालय में पानी रखा है। आरपीएफ ने कुछ पेटी काटकर एक एक बोतल निकाला तब दरवाजा खुला। पेटी में किंग रॉयल कंपनी का प्रति बोतल अंकित 20 रुपया अमानक पानी 45 पेटी (540 बोतल) बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब दस हजार 800 रुपये आंकी गयी है। पूछताछ में पकड़ा गया मैनेजर गौतम ने बताया कि कुछ ही घंटों में यह पानी यात्रियों को बेच दिया जाता है। इस तरह शौचालय में रखे पानी पीने से यात्रियों के स्वास्थ और जान को खतरे में डालने का हवाला देते हुए तथा विगत कुछ दिन पूर्व ही एक ट्रेन में दूषित खाना खाने से ऐशबाग लखनऊ स्टेशन पर करीब 25 यात्रियों का हालत खराब होने और सभी को उतारकर इलाज़ कराने और किसी यात्री के व्रत आदि होने का हवाला देते हुए पूछताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। मामले की जांच एएसआई जितेंद्र कुमार सिंह कर रहे हैं। वाणिज्य विभाग भी उस पेंट्री कार कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page