आरपीएफ ने दो चौकीदार और एक कबाड़ी को पकड़ा

 आरपीएफ ने दो चौकीदार और एक कबाड़ी को पकड़ा

गाजीपुर।आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय को रेलवे इंजीनियरिंग विभाग और आरवीएनएल/ जीपीटी कंपनी से सूचना मिली कि गंगा ब्रिज के पास से रेलवे लाइन में लगने वाले फीस्पलेट और ब्रिज में लगने वाले नट बोल्ट अन्य प्रकार के लोहे को अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया है। जांच पड़ताल में मुखबिर सूचना मिली कि गंगा नदी पर बन रहे रेलवे ब्रिज का कार्य आरवीएनएल ने जिस जीपीटी कम्पनी को दिया है। उसके चौकीदारों की मिलीभगत से रेल और रेलकंपनी का लोहा चुराकर लकड़ी के टाल इलाके में विकास नामक कबाड़ी दुकानदार को बेचते है ।आज भी रेलवे का लोहा और गंगा ब्रिज में इस्तेमाल होने वाले लोहे को बाइक पर लाकर उस कबाड़ी को बेचा गया है ।इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय के साथ एएसआई जयशंकर दुबे कबाडी की दुकान पहुंचकर छापेमारी की। दूकान की तलाशी लेने रेलवे लाइन में प्रयोग होने वाला फीसप्लेट और रेलवे ब्रिज में प्रयोग होने वाला लोहा आदि बरामद हुआ। मौके से विकास कुमार निवासी मार्किनगंज को गिरफ्तार किया है। तथा उसकी निशान देही पर रेलवे गंगा ब्रिज के नीचे स्थित जीपीटी कम्पनी के चौकीदार रेवतीपुर निवासी राजकुमार यादव तथा खेजुरतला थाना शमशेरगंज जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हालपता कल्याणपुर निवासी असरफुल को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक अन्य चौकीदार गोपाल शर्मा जो फरार हो गया है। आरपीएफ उसकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page