भाजपा का महाराजगंज में खुला चुनाव कार्यालय

 भाजपा का महाराजगंज में खुला चुनाव कार्यालय

गाजीपुर। भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ शनिवार को यूनियन बैंक महाराजगंज शाखा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे नवनिर्मित मकान में पूजा अर्चना के साथ पूर्व विधायक उदय प्रताप सिंह फिता काटकर किये ।इस मौके पर राज्य सभा सांसद डा संगीता बलवंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य विकसित भारत के निर्माण में गाजीपुर का प्रमुख योगदान हो, गाजीपुर का विकास और सम्मान राष्ट्र पटल पर बढे। इसके लिए हमें भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय को जीता कर लोकसभा में भेजना है। लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भाई भतीजावाद से परे संस्कार सम्पन्न,कार्यकर्ता प्रधान पार्टी है। जिसमें कौन कार्यकर्ता किस पद पर कब स्थापित होगा यह स्वयं उसे भी नहीं ज्ञात है। उन्होंने कहा कि मनोज सिन्हा द्वारा शुरू गाजीपुर के रुके विकास कार्य को ईमानदारी से आगे बढ़ाकर मनोज सिन्हा के विकास रथ को आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य होगा। लोकसभा प्रभारी आरपी कुशवाहा ने कहा कि जिले की जनता 2019 व 2022 की गलतियों से सीख लेकर भाजपा प्रत्याशी को जिताएगी और विकास मार्ग को प्रशस्त करेगी।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील सिंह एवं संचालन लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने किया। इस मौके पर जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी, पूर्व विधान परिषद सदस्य डा केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार सिंह गौतम, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,डा मुराहू राजभर, रामनरेश कुशवाहा, विधानसभा संयोजक सुरेश बिंद, अच्छेलाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, शैलेश कुमार राम,हरेन्द्र यादव, ओमप्रकाश गुप्ता,आनन्द सिंह, ओमप्रकाश चौहान,अर्जुन सेठ,कमला गिरी, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, विनोद अग्रवाल, रविप्रकाश,लालसा भारद्वाज, गोपाल राय, योगेश सिंह, सुनील गुप्ता,विश्वप्रकाश अकेला, उमेश दूबे, मोहनलाल श्रीवास्तव, सुधीर केशरी सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page