रेवतीपुर सीएचसी पर लगा डिजिटल एक्स-रे मशीन

 रेवतीपुर सीएचसी पर लगा डिजिटल एक्स-रे मशीन

रेवतीपुर(गाजीपुर)।गांव स्थित सीएचसी में बृहस्पतिवार को वर्षो बाद शासन द्वारा बारह लाख की लागत से सौ एमए के पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन से लैस हो गई। इसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल फीता काटकर किये। इस पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित होने के बाद आज पहले दिन विभिन्न रोगों के कुल पांच लोगों का एक्स-रे किया गया। विभाग मुताबिक एक्स-रे मशीन लग जाने से मरीजों को निजी पैथोलाजी सेंटरो का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।अब मरीजों व चिकित्सक दोनों को इसका सीधा लाभ मिलने के साथ ही समय की भी बचत होगी। मालूम हो इस एक्स- रे मशीन का प्रस्ताव पिछले साल शासन को भेंजा गया था।जिसके बाद एक महीनें पहले यह एक्स- रे मशीन सीएचसी को उपलब्ध कराया गया था। सीएचसी में हर रोज करीब ढाई सौ मरीज आते है।जिसमें करीब एक दर्जन मरीज एक्स- रे के अभाव में उन्हें रेफर कर दिया जाता था।अजिताभ राय राहुल ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर गम्भीर है। इस सीएचसी में एक्स- रे मशीन के लग जाने से अब मरीजों को जिला मुख्यालय या निजी पैथोलाजी सेंटरो का चक्कर नहीं लगाना पडेगा ।कहा कि यह एक्स-रे मशीन उन्नत तकनीकी से लैस और पोर्टेबल है। इसमें पहिए लगे हुए हैं। लिहाजा गंभीर रूप से घायल अथवा चलने-फिरने में असमर्थ मरीजों के बेड तक ले जाकर एक्स-रे किया जा सकता है।इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अमर,डाक्टर मनीष कुमार, डाक्टर जितेन्द्र कुमार,डाक्टर सत्यकाम , विजयशंकर राय,विवेक शर्मा,विनोद पांडेय, लल्लन सिंह,सोनू,अरविन्द सिंह आदि रहे।

You cannot copy content of this page