बारह पेटी शराब के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

 बारह पेटी शराब के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बहरियाबाद(गाजीपुर) पुलिस ने बुधवार की भोर प्यारेपुर चौराहे पर वाहन चेकिंग में एक स्कार्पियों से बारह पेटी देशी शराब बरामद कर तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक तमन्चा व एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद को मुखबिर सूचना से सूचना मिली कि गाजीपुर की तरफ से एक स्कार्पियो में भारी में मात्रा में शराब लेकर कुछ युवक बहरियाबाद की तरफ आ रहे है। इस सूचना पुलिस प्यारेपुर चौराहा पर वाहन चेकिंग करने लगी। इसी बीच एक स्कार्पियो आती दिखाई दी। पुलिस कर्मी उसे रोककर तलाशी लेने लगे। गाड़ी में छिपाकर रखा बारह पेटी (540 पाऊच ) देशी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने गाड़ी में सवार तीन अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ा। उनके कब्जे से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम राजू कुमार उर्फ धर्मेन्द्र बिन्द निवासी ग्राम छेबरी थाना रामगढ़ कैमूर बिहार तथा कृष्ण कुमार, चंदौली के बलुआ थाना के सठ्ठान गांव निवासी रंजीत यादव बताये। इस मामले में थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद ने बताया कि यह शराब लोकसभा चुनाव के लिए बिहार ले जाया रहा था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पवन सिंह, कां. प्रशान्त पाण्डेय, कां. विनय कुमार, कां. नागेश्वर वर्मा तथा का. मनोज कुमार यादव शामिल रहे।

You cannot copy content of this page