जंगीपुर (गाजीपुर)। नगर पंचायत जंगीपुर के ग्यारह सभासदों में दस सभासदों ने नगर में हो रहे घटिया नाला निर्माण व जल जमाव की समस्या को लेकर चेयरमैन रुखसाना परवीन के खिलाफ लामबंद हो गये हैं। वार्ड नंबर दो अम्बेडकर नगर के सभासद प्रतिनिधि दिवाकर प्रसाद के नेतृत्व में नाराज सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय पर पहुँचकर अधिशासी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता से हो रहे नाले निर्माण का स्टीमेंट माँगा। इस पर अधिशासी अधिकारी ने बिना चेयरमैन की अनुमति के स्टीमेंट देने से सभासदों को साफ मना कर दिया। इससे नाराज सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सभासदों ने वार्ड नंबर दो अम्बेडकर नगर में सड़क के बीचो बीच लग रहे जल जमाव व गंदे पानी के बीच बैठकर गेंहू रोपाई कर प्रदर्शन कर विरोध प्रगट किया। सभासदों ने कहा कि नगर में हो रहे घटिया नाला निर्माण ठेकेदार और चेयरमैन की मिलीभगत से किया जा रहा है। जिसे हम लोग बर्दास्त नहीं करेंगे। इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सभासदों का प्रदर्शन करना बेबुनियाद है। घटिया निर्माण के लिए ठेकेदार को पहले ही चेतावनी दे दी गई है। निर्माण कार्य में अनियमितता मिलने पर सीधे ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वाले सभासदों में ग़ालिब खान राहुल जायसवाल, जितेन्द्र गुप्ता, निजामुद्दीन कुरैशी, राहुल गुप्ता, अफताब अंसारी, प्रवीण यादव, मुकेश गुप्ता, बजरंगी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।