Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

एकता के जश्न ने बिखेरा रंग

गाजीपुर। हरिहरपुर हाला के खुरपी गांव में समाजसेवी सिद्धार्थ राय के नेतृत्व में रविवार को “ एकता के जश्न “ का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में कई गांव के लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सिद्धार्थ राय ने धरातल पर पसरा लोगों को दर्द दिखाने का प्रयास किया। जिसे देख कर सभी लोग भाव – विभोर हो गए । कार्यक्रम में एकता के स्तूप का लोकार्पण भी किया गया । मुख्य अतिथि के तौर पर किसान , श्रमिक और महिलाओं का सम्मान हुआ । सिद्धार्थ राय ने लोगों को जाति- धर्म की दीवार को तोड़कर एक रहने की बात कहा।

उन्होने कहा  कि जब तक हम साथ नहीं होंगे तब तक आप अपनी गरीबी से छुटकारा नहीं पा सकेंगे और ना ही हम सही जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकेंगे । कार्यक्रम में अलग अलग गांव के प्रधान सुनील राम ,लाल बहादुर यादव हाला ,राम जी बलवंत शिकारपुर ,संजय बिंद गोंडा ,पप्पू कुशवाहा अगस्ता ,धर्मेंद्र यादव हरिहरपुर ,अनीता पाण्डेय बनगांवा, सुरेश बिंद मदनही ,सुभाष यादव बुढ़नपुर ,विजय सिंह बरहपुर ,चंद्रकला पाण्डेय खुटहन,अजय बिंद तारडीह,बेचन राम भिक्खेपुर ,फेकन यादव सिरगीथा ,अजय यादव पूर्व प्रधान ,अखिलेश कन्नौजिया पूर्व प्रधान, न्यायधीश महातिम सिंह , डॉक्टर नदीम अधमी , नवीन सिंह , नीरज राय , राजेश राय , झल्लन राय , डॉक्टर नारायण पांडेय , डॉक्टर प्रमोद कुमार , डॉक्टर चंद्रभान , अलका राय उपस्थित रहे ।

Popular Articles