Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

सनबीम दिलदारनगर का शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान हैः ओमप्रकाश सिंह

सेवराई (गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर स्थित सनबीम स्‍कूल के वार्षिकोत्सव लक्ष्य 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । वार्षिकोत्सव लक्ष्य के शीर्षक से यह प्रदर्शित होता है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने लक्ष्य की प्राप्ति करनी चाहिए। साथ ही साथ ऐसे पक्षों को भी दर्शाया गया है, जिन्हें देखकर हम वस्तुस्थिति से पूर्ण रूप से अवगत हो पाते है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जमानियाँ विधायक ओमप्रकाश सिंह तथा गेस्‍ट आफ ऑनर आशीष राय सीओओ (आपरेशन एण्‍ड रेसिडेंसियल अफेयर) ने दीप प्रज्जवलित करके किया। अतिथियों का सत्कार तथा निदेशक का सम्मान विद्यालय के निदेशक नवीन कुमार सिंह व प्रवीण कुमार सिंह ने किया। प्रधानाचार्य दीपक कुमार ने विद्यालय की शैक्षणिक व शिक्षा संबंधी प्रत्येक कार्यों एवं उपलब्धियों को प्रस्तुत किया।

इस मौके पर संगीतकार अली खान ने अपने संगीत से सबको रोमांचित कर दिया। उन्‍होंने बच्‍चों को बताया कि अक्सर ऐसा होता है कि हम बनना कुछ और चाहते हैं और बन कुछ और जाते है। लेकिन जिस काम को आप सबसे बेहतर तरीके से कर सकते हो वही प्रोफेशन भी हो तो कामयाबी जरूर मिलती है। विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि सनबीम दिलदारनगर का शिक्षा के क्षेत्र में ही नही अपितु हर एक क्षेत्र में अत्यंत विशिष्ट स्थान है वही आगे चलकर इस क्षेत्र में शिक्षा की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सभी क्षेत्रों को परिपूर्ण करेगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन केपी. सिंह ने कहा कि विद्यालय परिवार आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राए मेहजबीन, अकांक्षा, सना, एंजेल और खुशी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रेरणा शर्मा (सनबीम स्‍कूल भगवानपुर) ,डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीन सिंह, स्मिता सिंह, सनबीम की प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी एवं समस्‍त कोआर्डीनेटर, विद्यालय के अध्यापकगण, समस्‍त छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

Popular Articles