Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

पशुओं को ठंड से बचाने के लिए अजवाईन का धुआं दें

गाज़ीपुर । सदर विकासखंड के ग्राम पंचायत टी शेखपुर में ग्राम प्रधान कल्पना यादव के प्रयास से सचल रोग वाहन द्वारा पशु स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा0 डीएन श्रीवास्तव पशु पालकों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया। उन्होंने बताया कि पशुओं को ठंड से बचाने के लिए सुबह शाम अजवाईन का धुआं या अजवाईन की रोटी बनाकर खिलाएं। ठंड के मौसम में पशुओं को 30 से 50 ग्राम नमक खिलाने पर डायरिया से बचाव होगा। उन्होने बताया कि हर तीन महीने पर पशुओं को कीटनाशक दवा पिलाते रहे। जिससे पशुओं को कोई बीमारी नहीं होगी । डा. डीएन श्रीवास्तव ने पशु पलकों से कहा कि किसान भाई अपने पशुओं को ईट पर न बांधे। इससे दुधारु पशुओं में थनैली होने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा पशु का खूर भी जल्द खराब हो जाता है। जिससे उनमें कई बीमारी हो जाती है। उन्होने पालकों से कहा कि पशुओं को मिट्टी वाले स्थान पर ही रखे । जिससे वह सुरक्षित रहेंगे। शिविर में चिकित्सा टीम ने ठंड के प्रकोप से होने वाली ढेर सारी बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया। बताया गया कि भीषण ठंड में पशुओं का रख रखाव कैसे करें, किन चीजों से पशुओं को बचाया जाए। डा0 श्रीवास्तव ने बताया कि विशेष परिस्थितियों में पशुपालन विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1962 पर डायल करें तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी एम्बुलेंस की सेवा लेने में झिझके नहीं। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में एमटी अभिषेक सिंह,  सतीश यादव शामिल रहे।

Popular Articles